
डाo वीरेन्द्र कुमार सिंह
Chairmen/Manager (RNS CHARITABLE SOCIETY)
देव पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज की स्थापना सराय भीमसेन प्रतापगढ़ छेत्र में स्वस्थ्य सेवाओं की मूलभूत कमीयों एंव बालिकाओ के लिए चिकित्सीए शिक्षा अवसर के आभाव को देखते हुए की ग़ई मैंने अपनी मेडिकल पढ़ाई को पूरा करने के बाद अपना जीवन अपने क्षेत्र में स्वस्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया. जिसके लिए मैंने सर्वप्रथम राम नारायण चैरिटेबल सोसाइटी की स्थापना कर अपने क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क स्वाथ्य सेवाओं(कैम्पों) के माध्यम से लाभ पहुंचने की कोशिश की जा रही है. साथ ही बालिकाओ को अपने क्षेत्र से दूर जाकर सहर में पढ़ाई करने में आ रही परेशानियों को देखते हुए " गरिमा गर्ल्स कॉलेज की स्थापना की गयी जिसके द्वारा वर्तमान में अपने क्षेत्र की बालिकाओं को उत्तम गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है.साथ ही भविष्य में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्टपिल एवं अन्य पैरामेडिकल कोर्सेज के निर्माण एवं क्रियावान हेतु योजनाओं पर कार्य किया जा रहे है.मैं आप सभी का अपने संसथान में हृदय की गहराईयों से स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूँ.